Education

Samastipur

Samastipur News : पूसा कृषि विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह का समापन प्रदक्षिणा कार्यक्रम के साथ हुआ.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : पूसा कृषि विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह का समापन प्रदक्षिणा कार्यक्रम के साथ हुआ.

 

Samastipur News : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा (समस्तीपुर) में आयोजित दीक्षारंभ समारोह का समापन प्रदक्षिणा कार्यक्रम के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति डॉ. पी. के. बाजपेयी उपस्थित रहे।

 

मुख्य अतिथि डॉ. बाजपेयी ने कहा कि कुलपति डॉ. पी. एस. पांडेय की दीक्षारंभ की संकल्पना एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से छात्रों का समग्र एवं बहुआयामी विकास संभव हो सकेगा। उन्होंने बताया कि दीक्षारंभ कार्यक्रम की उपयोगिता और विशेषताओं को देखते हुए अब इसे देश के अन्य विश्वविद्यालयों में भी लागू किया जा रहा है। डॉ. बाजपेयी ने नई शिक्षा नीति की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय में छात्र को केंद्र में रखकर नीतियों का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्रों के अनुशासन की भी सराहना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. पी. एस. पांडेय ने बताया कि दीक्षारंभ की संकल्पना वर्ष 2018 में इज़रायल दौरे के दौरान उनके मन में आई थी। उसी समय से वे इसके विभिन्न विषयों और आयामों पर विचार करते रहे। कुलपति बनने के बाद उन्होंने इस संकल्पना को विश्वविद्यालय में लागू किया। उन्होंने कहा कि दीक्षारंभ का मुख्य उद्देश्य देश और समाज के प्रति समर्पण भाव के साथ ईमानदारी से कार्य करने की भावना विकसित करना है।

कुलपति डॉ. पांडेय ने प्रदक्षिणा कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए छात्रों को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने सभी छात्रों को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा तथा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई।

डॉ. पांडेय ने दीक्षारंभ कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्यों की प्रशंसा की और कहा कि डॉ. रितंभरा सिंह के संयोजन में टीम ने समर्पित भाव से कार्य किया है, जिसके कारण पिछले तीन वर्षों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्लबों, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ. रितंभरा सिंह ने दीक्षारंभ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. पी. के. प्रणव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कुलपति डॉ. पांडेय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने देशभर में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है, जिस पर विश्वविद्यालय परिवार को गर्व है। वहीं, मात्स्यिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ. शिवेंद्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर डीन फिशरीज डॉ. पी. पी. श्रीवास्तव, निदेशक शिक्षा डॉ. उमाकांत बेहरा, निदेशक अनुसंधान डॉ. ए. के. सिंह, स्कूल ऑफ एग्री-बिजनेस एंड रूरल मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. रामदत्त, डॉ. महेश कुमार, डॉ. शिवपूजन सिंह, डॉ. कुमार राज्यवर्धन सहित विश्वविद्यालय के कई शिक्षक, वैज्ञानिक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।