Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर जिला कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर जिला कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन.

 

समस्तीपुर जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य छोटे-मोटे एवं लंबित मामलों का त्वरित और आपसी सहमति के आधार पर निपटारा करना है। आयोजन को लेकर जिला न्यायालय परिसर में सरकारी एवं अर्ध-सरकारी बैंकों के स्टॉल लगाए गए, जहाँ बड़ी संख्या में लोग अपने लंबित मामलों के निपटारे के लिए पहुँचे।

 

इसके अलावा बिजली विभाग, टेलीफोन विभाग, कर विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के भी स्टॉल लगाए गए, जहाँ नागरिकों ने अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों का निपटारा सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा सुविधा और पेयजल की व्यवस्था भी की गई है। लोक अदालत में बैंक ऋण, बिजली बिल, टेलीफोन बिल सहित विभिन्न प्रकार के छोटे-मोटे विवादों का निपटारा किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। जिला न्यायालय के सभी गेट खुले रखे गए तथा प्रत्येक गेट पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी। इस अवसर पर जिला न्यायालय के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।