Samastipur

Event Held In Samastipur On The 63rd Foundation Day Of Kendriya Vidyalaya : समस्तीपुर में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 63वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Event Held In Samastipur On The 63rd Foundation Day Of Kendriya Vidyalaya : समस्तीपुर में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 63वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया.

 

Event Held In Samastipur On The 63rd Foundation Day Of Kendriya Vidyalaya : समस्तीपुर में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 63वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक गीत प्रस्तुति से हुई। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने परेड में भी भाग लिया।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना वर्ष 1963 में हुई थी और प्रत्येक वर्ष 15 दिसंबर को इसका स्थापना दिवस मनाया जाता है। आज यह संगठन देशभर में 1289 से अधिक विद्यालयों का एक विशाल नेटवर्क बन चुका है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय की शाखाएं अब विदेशों में भी संचालित हो रही हैं, जिससे भारतीय शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता और प्रतिष्ठा वैश्विक स्तर पर स्थापित हो रही है।

उत्कृष्ट शिक्षा से लौटेगा तक्षशिला-नालंदा का गौरव

समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने शिक्षा और इतिहास में भारत के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन भारत के स्वर्णिम शैक्षणिक गौरव को पुनः स्थापित करने की दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि तक्षशिला और नालंदा जैसी महान शिक्षा परंपराओं का गौरव फिर से लौटेगा।

कार्यक्रम का संयोजन चंद्रशेखर त्रिपाठी ने किया, जबकि गीत-संगीत का सफल संचालन संगीत शिक्षिका सोनी कुमारी द्वारा किया गया।

इसी क्रम में जिले के डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिषद स्थित केंद्रीय विद्यालय में भी केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।