Samastipur News : समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजितपुर मेयारी गांव की छह महादलित महिलाएं बास भूमि बंदोबस्त की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं। महिलाओं ने जिलाधिकारी को लिखित आवेदन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।
आवेदन में महिलाओं ने बताया कि सरायरंजन अंचल अधिकारी द्वारा अब तक महादलित परिवारों को बास भूमि का आवंटन नहीं किया गया है। वे पिछले 40–50 वर्षों से अपनी पुश्तैनी जमीन पर घर बनाकर रह रही हैं, लेकिन सरकार के निर्देशों के बावजूद अब तक उन्हें मालिकाना हक नहीं मिल सका है। इससे उनके सामने आवास की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।

आवेदन देने वाली महिलाओं में सरिता देवी, सीता देवी, रानी देवी, फुल परी देवी, रिंकू कुमारी और राधा कुमारी शामिल हैं।
वहीं इस मामले में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि बास भूमि बंदोबस्त को लेकर कुछ महिलाओं से लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच के लिए अंचल अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलते ही नियमानुसार महादलित परिवारों को बास भूमि का बंदोबस्त किया जाएगा।


