People Put A Stop On The Construction Of Bakhtiyarpur Tajpur Four Lane : समस्तीपुर से गुजरने वाले बख्तियारपुर–ताजपुर फोरलेन के निर्माण कार्य के दौरान पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के शिऊरा गांव के पास मंगलवार को स्थानीय लोगों ने काम रुकवा दिया। ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को बंद किए जाने का विरोध करते हुए मौके पर प्रदर्शन किया। लोगों की मांग है कि सड़क को पूरी तरह बंद करने के बजाय यहां अंडरपास का निर्माण किया जाए, ताकि दोनों ओर आवाजाही सुचारू रूप से जारी रह सके।
स्थानीय ग्रामीण सुनील ठाकुर ने बताया कि यह मार्ग नंदिनी और चकसाहो जाने के लिए मुख्य सड़क है। इसी रास्ते से चकराज अली, कुसोचक, शिवैशिंगपुर, राजा जान, चांदपुरा, फतेहपुर, बिंदगामा, रुपौली, नंदिनी और शिऊरा समेत कई गांवों के लोग पटोरी और मोहनपुर की ओर आवागमन करते हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि फोरलेन निर्माण के कारण यदि इस सड़क को बंद किया गया तो क्षेत्र की आवाजाही पूरी तरह ठप हो जाएगी। ऐसे में सरकार और निर्माण एजेंसी को इस स्थल पर अंडरपास का निर्माण कराना चाहिए, ताकि आम लोगों को परेशानी न हो। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि अंडरपास निर्माण की स्वीकृति नहीं दी गई तो आगे भी काम रोका जाएगा। उनका दावा है कि करीब 50 हजार की आबादी इस सड़क के बंद होने से प्रभावित होगी।
ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए मंगलवार को शिऊरा गांव के पास निर्माण कार्य नहीं हो सका। लोगों ने यह भी कहा कि इस स्थल को छोड़कर फिलहाल अन्य स्थानों पर निर्माण कार्य आगे बढ़ाया जाए।
इस मामले में पटोरी के एसडीएम विकास पांडे ने बताया कि उन्हें लोगों के विरोध की जानकारी मिली है। स्थल का निरीक्षण कर मामले में उचित निर्णय लिया जाएगा।


