Samastipur

Two Women Smugglers Arrested In Samastipur : समस्तीपुर में जीआरपी ने दो महिला शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, एक कार्टन विदेशी शराब बरामद.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Two Women Smugglers Arrested In Samastipur : समस्तीपुर में जीआरपी ने दो महिला शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, एक कार्टन विदेशी शराब बरामद.

 

Two Women Smugglers Arrested In Samastipur  : समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उनके पास से एक कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है।

 

गिरफ्तार महिलाओं की पहचान बेगूसराय जिले के सिमरिया घाट निवासी महेश निषाद की पत्नी दुखनी देवी और जागो महतो की पत्नी करी देवी के रूप में हुई है।

पूछताछ में दुखनी देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति गंभीर रूप से बीमार हैं और इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। साथ ही पांच बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी भी उन पर थी। इसी दौरान उनका संपर्क एक शराब तस्कर से हुआ, जिसके बाद उन्होंने मजबूरी में शराब तस्करी का रास्ता अपनाया।

दोनों महिलाओं ने स्वीकार किया कि उन्हें शराब की एक खेप लाने के बदले 500 रुपये मिलते थे और वे पिछले करीब तीन महीने से इस धंधे में शामिल थीं।

जीआरपी थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी

जीआरपी ने दोनों महिला तस्करों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की।

जीआरपी थानाध्यक्ष बुलबुल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं के बयान के आधार पर मुख्य शराब तस्कर के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों महिलाओं को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

जीआरपी की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शराब तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।