Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूटकांड में फरार आरोपी गिरफ्तार, 65 ग्राम सोना बरामद.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूटकांड में फरार आरोपी गिरफ्तार, 65 ग्राम सोना बरामद.

 

Samastipur News : समस्तीपुर के काशीपुर मोहल्ला स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुए करीब 10 करोड़ रुपये के लूटकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस की टीम ने पटोरी थाना क्षेत्र के उत्तरी धमौन गांव में छापेमारी कर लूटकांड में फरार चल रहे आरोपी बैजनाथ कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी वैशाली जिले के यदुवंश राय का पुत्र है।

 

पुलिस के अनुसार, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी समस्तीपुर से फरार होकर मुंबई चला गया था। वहां महाराष्ट्र के कल्याण इलाके में मजदूरी कर रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि वह लूट के सोने को ठिकाने लगाने के लिए पटोरी पहुंचा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी के दौरान आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से लूट के हिस्से के रूप में मिले करीब 65 ग्राम सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है।

इस संबंध में एएसपी संजय पांडे ने बताया कि बैजनाथ कुमार लंबे समय से वैशाली के सोना लूट गिरोह से जुड़ा हुआ है और इस वारदात में भी उसकी सक्रिय भूमिका रही है। आरोपी द्वारा आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, कोर्ट से रिमांड पर लेकर उससे सोना बरामदगी को लेकर और पूछताछ की जाएगी।

एएसपी ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल 15 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि इससे पहले 14 बदमाशों को जेल भेजा जा चुका है। अब तक पुलिस 3 किलो 485 ग्राम 186 मिलीग्राम सोना बरामद कर चुकी है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3.85 करोड़ रुपये है।

गौरतलब है कि 7 मई को दिनदहाड़े आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में धावा बोलकर करीब 15 लाख रुपये नकद और 10 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का सोना लूट लिया था। लूटा गया अधिकांश सोना गोल्ड लोन के रूप में बैंक में जमा था। इस कांड में मास्टरमाइंड रमेश झा, दीपक कुमार उर्फ दीपक मुंशी, कर्मवीर उर्फ धर्मवीर समेत कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।