Fight In Samastipur During Funeral Feast : समस्तीपुर में श्राद्ध भोज के दौरान हुए विवाद में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के राजखर गांव की है। घायलों की पहचान वार्ड संख्या–30 निवासी धर्मेंद्र महतो (36), उनकी पत्नी पार्वती देवी (32) और बेटी शबनम कुमारी (15) के रूप में हुई है। तीनों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल पार्वती देवी ने बताया कि सोमवार को गांव के रोहित पासवान की माताजी के श्राद्धकर्म का भोज था। वह अपने पति और बेटी के साथ भोज में गई थीं। इसी दौरान मोहन पासवान उनकी जगह पर आकर बैठ गया और विवाद करने लगा। रात में भी मारपीट हुई थी, हालांकि उस समय मामला सुलझा लिया गया था।

पार्वती देवी के अनुसार, मंगलवार सुबह वह दुकान से सामान लेने गई थीं, तभी मोहन पासवान ने दोबारा विवाद शुरू कर दिया और उनके तथा उनकी बेटी के साथ मारपीट करने लगा। शोर सुनकर पति धर्मेंद्र महतो मौके पर पहुंचे, तभी मोहन पासवान ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया।
पुलिस जांच में जुटी
इस मामले में एएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि श्राद्ध भोज के दौरान मारपीट की सूचना मिली है। थानाध्यक्ष को गांव जाकर मामले की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


