Samastipur

Fight For Rs 5 Lakh In Samastipur : समस्तीपुर में जमीन बिक्री के पैसे को लेकर मारपीट, एक ही परिवार के तीन लोग घायल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Fight For Rs 5 Lakh In Samastipur : समस्तीपुर में जमीन बिक्री के पैसे को लेकर मारपीट, एक ही परिवार के तीन लोग घायल.

 

Fight For Rs 5 Lakh In Samastipur  : समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में जमीन बिक्री के पैसे को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। बेटी की शादी के लिए बेची गई जमीन के 5 लाख रुपये भाई को नहीं देने पर एक ही परिवार के तीन लोगों के साथ मारपीट की गई। तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

घायलों की पहचान चकहबीब तेलिया पोखर निवासी स्वर्गीय धनिक लाल राय के 48 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार, उनकी पत्नी रीना देवी और बेटे प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद तीनों को सदर अस्पताल लाया गया।

सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉ. पी.डी. शर्मा ने बताया कि तीनों को अंदरूनी चोटें आई हैं। उनका एक्स-रे कराया जा रहा है, जिसके बाद स्थिति के अनुसार इलाज शुरू किया जाएगा।

बेटी की शादी के नाम पर पैसे देने से किया इनकार

विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी धूमधाम से करने के लिए अपने हिस्से की तीन कट्ठा जमीन 12 लाख रुपये में बेची थी। इस रकम में से उनके बड़े भाई ने 5 लाख रुपये की मांग की। विनोद ने बेटी की शादी का हवाला देते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया।

आरोप है कि पैसे न मिलने से नाराज बड़े भाई ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर विनोद कुमार, उनकी पत्नी और बेटे पर हमला कर दिया, जिससे तीनों घायल हो गए। मारपीट का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। पड़ोसियों ने ही घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया।

घटना की सूचना अस्पताल के आपातकालीन वार्ड से नगर थाना पुलिस को दी गई।

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल से सूचना मिली है। पुलिस पदाधिकारी हरिलाल यादव को घायलों का फर्द बयान लेने के लिए भेजा गया है। बयान दर्ज होने के बाद मामले को आवश्यक कार्रवाई के लिए मुसरीघरारी थाना भेजा जाएगा।