Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में 25 सदस्यीय टीम ने किया सोलर सिस्टम का क्षेत्र भ्रमण.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में 25 सदस्यीय टीम ने किया सोलर सिस्टम का क्षेत्र भ्रमण.

 

समस्तीपुर में सौर ऊर्जा से संचालित मिल्किंग मशीनें किसानों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से सेल्को इंडिया बेंगलुरु के प्रबंधक पवन कुमार ने नई तकनीक अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। वह अपनी टीम के साथ जिले में इन मशीनों का सर्वेक्षण करने आए थे।

   

सेल्को इंडिया और एफपीओ के संयुक्त तत्वावधान में GIZ परियोजना के तहत 25 सदस्यीय टीम ने दूध उत्पादन में सौर ऊर्जा के उपयोग की समीक्षा की। इस दल में FPO के डायरेक्टर, किसान सलाहकार, स्वयंसेवी संस्था और माइक्रोफाइनेंस के अधिकारी शामिल थे। टीम ने सोलर पम्प, डीसी फ्रीजर का भी जायजा लिया।

भ्रमण के बाद संत कबीर आश्रम में कोमल कुमारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सेल्को इंडिया के शाखा प्रबंधक यशवंत कुमार ने कहा कि सौर ऊर्जा से संचालित मिल्किंग मशीन, सोलर पम्प और डीसी फ्रीजर के उपयोग से पशुपालन को आर्थिक संबल मिल रहा है। उन्होंने बताया कि भविष्य में उनकी संस्था रोजगार परक सौर ऊर्जा उपलब्ध कराने को संकल्पित है।

जननायक एफपीओ के एमडी अनिल कुमार ने कहा कि सौर ऊर्जा के उपयोग से उत्पादन लागत में कमी आएगी और मुनाफे में बढ़त होगी। उन्होंने किसानों को परंपरागत प्रणाली छोड़कर नई सौर तकनीकों को अपनाने की अपील की। एफपीओ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने किसानों से कृषि और पशुपालन को व्यावसायिक रूप देने पर जोर दिया।

मौके पर सेल्को इंडिया के चंदन कुमार, आलोक रंजन, कोमल कुमारी, संजय कुमार, मनोज, मंटू, राकेश, सुनील, गजेंद्र प्रसाद, दिनेश प्रसाद सिंह, चंदेश्वर महतो, गणेश प्रसाद और राधाकांत झा उपस्थित थे।

   

Leave a Comment