Samastipur News : समस्तीपुर में बाइक और मैजिक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के जिरौना गांव निवासी महेंद्र चौपाल के बेटे राजकुमार चौपाल (20) के रूप में हुई है। घटना हसनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर-बेलसंडी रोड के गंगासागर पोखर के पास की है। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

इस संबंध में मृतक के भाई जयराम चौपाल ने बताया कि उनका भाई बाइक की सर्विसिंग कराने के लिए हसनपुर बाजार जा रहा था। इसी दौरान गंगासागर पोखर के अगले पुल के पास हसनपुर से बेलसंडी की ओर आ रही एक मैजिक से बाइक की आमने -सामने से टक्कर हो गयी। इस घटना में भाई की मौके पर ही मौत हो गई।


इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी। जिसके बाद परिवार के लोग हसनपुर पहुंचे। इसके घटना की सूचना को दी गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। हादसे के बाद मैजिक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

उसने बताया कि उनका भाई राजकुमार पार्ट वन का छात्र था। उसके कॉलेज आने-जाने के लिए ही बाइक की खरीदी गयी थी। जिसकी आज सर्विसिंग की टाइम थी। जिस कारण वह अकेले ही घर से हसनपुर जा रहा था। बाइक की खरीदारी भी उसने अपने पसंद से की थी।


इस मामले में रोसड़ा की डीएसपी सोनल कुमारी ने कहा कि बाइक और मैजिक के बीच हुई टक्कर में युवक की मौत हुई है। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। दुघर्टनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है। इस घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कर मैजिक गाड़ी और उसके ड्राईवर की तलाश की जा रही है।

