Bihar

Bihar News: मुकेश सहनी के पैतृक आवास पहुंचे RJD चीफ लालू प्रसाद, जीतन सहनी के निधन पर जताई संवेदना

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News: मुकेश सहनी के पैतृक आवास पहुंचे RJD चीफ लालू प्रसाद, जीतन सहनी के निधन पर जताई संवेदना

 

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को वीआईपी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के बिरौल स्थित आवास पर पहुंचकर उनके पिता जीतन सहनी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। पटना से सीधे बिरौल पहुंचे लालू प्रसाद ने मुकेश सहनी से मुलाकात की और दुख की इस घड़ी में राजद परिवार की ओर से संवेदना प्रकट की।

 

लालू प्रसाद ने दिवंगत जीतन सहनी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और भगवान से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना में राजद परिवार वीआईपी प्रमुख के साथ है। लालू यादव ने कहा कि जीतन सहनी की हत्या की गई है, जो एक जघन्य अपराध है। दोषियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए।

इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक और समीर महासेठ भी उपस्थित थे, जिन्होंने भी शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार के साथ एकजुटता दिखाई।