Bihar

Bihar New Fourlane : बिहार को मिली एक और फोरलेन की सौगात, इन 6 जिलों के लोगों को होगा बड़ा फायदा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar New Fourlane : बिहार को मिली एक और फोरलेन की सौगात, इन 6 जिलों के लोगों को होगा बड़ा फायदा.

 

Bihar New Fourlane : बिहार के लोगों को एक और खुशखबरी मिली है. उन्हें एक नए फोरलेन की सौगात मिलने जा रही है। जिसके लिए बड़ी तैयारी कर ली गई है। इस फैसले से 6 जिलों के लोगों को फायदा होगा। इससे बेतिया और पटना के बीच की दूरी महज 3 घंटे में तय हो सकेगी।

 

जानकारी के मुताबिक, पटना के दीघा से बेतिया तक 139 डब्लू फोरलेन सड़क के निर्माण को लेकर कवायद तेज हो गई है। जिसके लिए पश्चिमी चंपारण के करीब 4 प्रखंडों (नौतन, बेतिया, बैरिया और चनपटिया) में जमीन अधिग्रहण का काम भी शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस फोरलेन की पूरी लंबाई करीब 240 किलोमीटर होगी।

पश्चिमी चंपारण में इन गांवों की हुई पहचान :

जिन गांवों की पहचान की गई है, उनमें जगदीशपुर, जमुनिया, पकड़िया, विष्णुपुरा, टोला पटरवा, धूमनगर, टोला सनसरैया, टोला पर्वतिया, विशंभरपुर, भितहां निजाम, हाटसरैया, मथौली, पश्चिमी करगहिया, टोला विष्णुपुर (विष्णुपुर टुनिया), गुरवलिया विश्वास और भरपटिया शामिल हैं। फोरलेन के निर्माण में करीब 8660.70 करोड़ रुपये खर्च होने की बात सामने आई है।

इन जिलों के लोगों को होगा फायदा :

एनएचआई के कार्यपालक अभियंता के अनुसार इस पूरी परियोजना को कुल पांच सेक्टरों में बांटा गया है। जिसके तहत करीब 171.29 किलोमीटर लंबी हाईवे का निर्माण किया जाएगा, जिसमें पटना की तरफ से भी काम शुरू हो गया है। खास बात यह है कि यह हाईवे पटना, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों को आपस में जोड़ेगा। वहीं, नए फोरलेन के निर्माण को लेकर यह भी कहा गया है कि, इस बहुउद्देशीय फोरलेन परियोजना से उत्तर बिहार के अलावा सीमांचल और यूपी से पटना आने-जाने वाले यात्रियों को भी विशेष सुविधा मिलेगी।