Bihar

Bihar Politics : ‘मैं दलित महिला हूं, इसलिए वे मुझे निशाना बना रहे हैं’, MP शांभवी चौधरी का प्रशांत किशोर पर तीखा हमला.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Politics : ‘मैं दलित महिला हूं, इसलिए वे मुझे निशाना बना रहे हैं’, MP शांभवी चौधरी का प्रशांत किशोर पर तीखा हमला.

 

Bihar Politics : समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने जन सूरज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि – “दलित महिला को निशाना बनाना उनकी सामंती सोच को दर्शाता है।”

 

शांभवी चौधरी ने कहा, “सबसे पहले, मुझे नहीं लगता कि प्रशांत किशोर इतना समय देने लायक हैं…,  लेकिन हां, यह एक व्यक्तिगत हमला था। मैं एक राजनीतिक परिवार से आती हूं, मैं तीसरी पीढ़ी की नेता हूं। मई मानती हूँ कि राजनीति एक वैचारिक लड़ाई होनी चाहिए, व्यक्तिगत नहीं।”

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने हाल ही में आरोप लगाया था कि शांभवी चौधरी के पिता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने अपनी बेटी को समस्तीपुर लोकसभा सीट से टिकट दिलाने के लिए लोजपा (रामविलास) को पैसे दिए थे। पीके का आरोप है कि शांभवी चौधरी के पिता ने टिकट खरीदा है। इस आरोप को लेकर अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराया है।

शांभवी ने सवाल किया कि – “क्या वे मुझे इसलिए निशाना बना रहे हैं क्योंकि मैं दलित हूं? क्योंकि मैं महिला हूं? या इसलिए क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं आसान निशाना हूं?”

उन्होंने आगे कहा कि अगर प्रशांत किशोर को लोजपा (रामविलास) पर सवाल उठाना था, तो पार्टी में और भी सांसद हैं, फिर सिर्फ उन्हें ही क्यों निशाना बनाया गया? उन्होंने कहा, “मुझ पर यह हमला सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि एक दलित महिला आगे बढ़ रही है- यह सामंती सोच की निशानी है।”

देश की सबसे युवा सांसदों में से एक हैं शांभवी चौधरी :

25 वर्षीय शांभवी चौधरी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सनी हजारी को 1,87,251 मतों से हराकर इतिहास रच दिया। वे देश की सबसे युवा सांसदों में से एक हैं। उनके दादा महावीर चौधरी ने चार विधानसभा सीटों का प्रतिनिधित्व किया और कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे। पिता अशोक चौधरी जो पहले कांग्रेस में थे, अब जेडीयू में शामिल हो गए हैं और नीतीश सरकार में मंत्री हैं।