Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में नवनियुक्त पुलिस जवानों को एसपी ने सौंपा नियुक्ति पत्र, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन की शपथ दिलाई.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : समस्तीपुर में नवनियुक्त पुलिस जवानों को एसपी ने सौंपा नियुक्ति पत्र, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन की शपथ दिलाई.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने नवनियुक्त 503 सिपाहियों को नियुक्त पत्र सौंपा। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, नवनियुक्त सिपाहियों और उनके परिजनों ने भाग लिया। मिली जानकारी के अनुसार शहर के कर्पूरी सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में एसपी ने अपने हाथों से सभी सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर एसपी ने सभी नवनियुक्त सिपाहियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

 

इस दौरान एसपी ने सभी जवानों को कर्तव्यनिष्ठा, गोपनीयता और अनुशासन की शपथ दिलाई। साथ ही सभी को शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन कराने और खुद भी इससे दूर रहने की शपथ दिलाई। अपने संबोधन एसपी ने कहा कि यह नियुक्ति एक सामाजिक दायित्व है और सिपाहियों से ईमानदारी, निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ जनसेवा करने की अपेक्षा है।

 

एसपी ने कहा कि यह नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सभी जवान अब बिहार पुलिस संगठन का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। जब वे सभी आम नागरिक थे, तो पुलिस से क्या अपेक्षा रखते थे, अब वही अपेक्षा समाज आपसे करेगा। इसलिए ईमानदारी और कर्तव्य परायणता ही आपकी सबसे बड़ी पूंजी है। क्योंकि पुलिस सेवा एक अनुशासित बल है और इसमें सेवा भावना, अनुशासन व तत्परता जरूरी है।

नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अब ये सभी नवचयनित सिपाही प्रशिक्षण केंद्रों में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, जिससे वे अपने कर्तव्यों को बेहतर तरीके से निभा सकें। यह नियुक्ति राज्य में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान सभी डीएसपी व एसडीपीओ भी मौजूद रहे। इससे पहले पुलिस लाइन में सुबह सभी को परेड में शामिल कराया गया।