Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर विकास मंच के द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर समारोह आयोजित.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : समस्तीपुर विकास मंच के द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर समारोह आयोजित.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में मंगलवार को शहर के जितवारपुर स्थित चांदनी चौक पर राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (डॉक्टर्स डे) पर समस्तीपुर विकास मंच के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामीण चिकित्सकों को सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में जिला एथेलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मो. रिजुऊल इस्लाम रिज्जू उर्फ बाबा ने समाज के प्रति चिकित्सकों की सेवा, समर्पण और कर्तव्य भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉक्टर न सिर्फ मरीजों के जीवन रक्षक हैं, बल्कि समाज में सेवा और मानवता के प्रतीक भी हैं।

 

वहीं समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक सह स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत में हर साल 1 जुलाई के दिन “राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ मनाया जाता है। इस दिन को डॉक्टरों के त्याग, समर्पण और सभी के स्वास्थ्य को बनाए रखने के उनके जुनून का सम्मान करने के लिए मनाते हैं।

 

 

उन्होंने कहा कि इस दिन “डॉक्टर्स डे” इसलिए मनाया जाता है, क्योकि इसी दिन भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. ￰विधानचंद्र राय का जन्म हुआ था l वे पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी थे। उन्हें “भारत -रत्न ” से भी सम्मानित किया गया है। डॉक्टर्स की बहुमूल्य सेवा , भूमिका और महत्व के बारे में आम -जन को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान के रूप में यह दिवस “वार्षिक उत्सव ” की तरह मनाया जाता है।

इस अवसर पर समस्तीपुर विकास मंच के द्वारा जितवारपुर चांदनी चौक पर सैंकड़ों राहगीरों के बीच रूह आफजा शर्बत का वितरण किया गया। इस मौके पर जितवारपुर चौथ के पूर्व मुखिया चंदन कुमार, टाटा बैटरी के वितरक हरेंद्र कुमार, समाजसेवी मो. परवेज आलम, विकास मंच के सह संयोजक मनोज कुमार राय, रंजीत कुमार रंभू, मौजे लाल सिंह, रामयतन राय, कनीय अभियंता राजेश कुमार सहित

उत्कर्ष बैंक के रीजनल मैनेजर रवि आनंद, राजद नेता जयलाल राय, व्यवसायी सूरज साह, अधिवक्ता मो. शाहिद हुसैन, ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला, प्रमोद कुमार पप्पू, झंडू फार्मा के स्टॉकिस्ट केशव कुमार सोनू, सूरज यादव, अभिषेक कुमार, विनोद राय, राजू यादव, विजय यादव, संदीप सरकार, राजेश्वर महतो, रामलौलीन राय, महेश दास आदि मौजूद थे।