News

Bank Holidays in July 2025 : जुलाई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब-कब रहेंगी छुट्टियां? यहां देखें पूरी लिस्ट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bank Holidays in July 2025 : जुलाई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब-कब रहेंगी छुट्टियां? यहां देखें पूरी लिस्ट.

 

Bank Holidays in July 2025 : वैसे तो आजकल बैंकों से जुड़े ज़्यादातर काम ऑनलाइन ही होते हैं। लेकिन फिर भी कई ऐसे काम हैं, जिनके लिए बैंक ब्रांच जाना पड़ता है। इनमें लोन से जुड़े काम, बड़ी नकदी जमा करना और चेकबुक जारी करवाना जैसे कई काम शामिल हैं। ऐसे में अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई ज़रूरी काम है जैसे कैश जमा करना, पासबुक अपडेट करवाना, लॉकर एक्सेस करना या केवाईसी अपडेट करवाना, तो यह खबर आपके बड़े काम की है।

 

आपको बता दें कि हर महीने की तरह जुलाई 2025 (Bank Holidays in June 2025) में भी कई दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें से कुछ छुट्टियां वीकेंड भी हैं, जबकि कुछ छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में त्योहारों की वजह से हैं। ऐसे में अगर आप कोई ज़रूरी लेन-देन प्लान कर रहे हैं, तो आपको छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही बैंक ब्रांच जाना चाहिए, ताकि आप असुविधा से बच सकें। आरबीआई के मुताबिक, इस महीने बैंक कुल 13 दिन बंद रहने वाले हैं। इनमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।

 

जुलाई 2025 में इन तारीखों पर बैंक बंद रहेंगे :

3 जुलाई 2025: इस दिन खारची पूजा के कारण अगरतला जोन में बैंक बंद रहेंगे।

5 जुलाई 2025: इस दिन गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन के कारण जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।

6 जुलाई 2025: इस दिन रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

12 जुलाई 2025: इस दिन दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

13 जुलाई 2025: इस दिन रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

14 जुलाई 2025: इस दिन बेह दिनखलम के कारण शिलांग जोन में बैंक बंद रहेंगे।

16 जुलाई 2025: इस दिन हरेला त्योहार के कारण देहरादून जोन में बैंक बंद रहेंगे।

17 जुलाई 2025: यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि के कारण इस दिन शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।

19 जुलाई 2025: केर पूजा के कारण इस दिन अगरतला जोन में बैंक बंद रहेंगे।

20 जुलाई 2025: रविवार के कारण इस दिन बैंक बंद रहेंगे।

26 जुलाई 2025: चौथा शनिवार होने के कारण इस दिन बैंक बंद रहेंगे।

27 जुलाई 2025: रविवार होने के कारण इस दिन बैंक बंद रहेंगे।

28 जुलाई 2025: द्रुकपा त्से-जी के कारण इस दिन गंगटोक जोन में बैंक बंद रहेंगे।