News

Rail Ticket Rule : रेलवे नियमों में बड़ा बदलाव ! अब बिना आधार के बुक नहीं होंगे तत्काल टिकट, जानें नया नियम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Rail Ticket Rule : रेलवे नियमों में बड़ा बदलाव ! अब बिना आधार के बुक नहीं होंगे तत्काल टिकट, जानें नया नियम.

 

Rail Ticket Rule : भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब से अगर कोई यात्री तत्काल टिकट लेना चाहता है तो उसे आधार कार्ड के जरिए अपनी पहचान डिजिटली प्रमाणित करनी होगी। यह नई व्यवस्था जल्द ही लागू होने जा रही है और इसका उद्देश्य दलालों के जरिए टिकटों की अवैध बुकिंग को रोकना है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस फैसले की जानकारी साझा की है।

 

क्या है ई-आधार सत्यापन प्रणाली?

नए नियम के तहत अब तत्काल टिकट बुक करते समय यूजर को ई-आधार प्रमाणीकरण करना होगा। इसमें यात्री को अपने आधार नंबर से पहचान सत्यापित करनी होगी, जिसके लिए आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जब तक यह ओटीपी दर्ज नहीं किया जाएगा, तब तक टिकट बुकिंग संभव नहीं होगी।

रेलवे का कहना है कि इस कदम से बॉट्स और दलालों के जरिए होने वाली फर्जी टिकट बुकिंग पर रोक लगेगी और आम यात्रियों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। अब IRCTC पर कुछ ही मिनटों में सभी टिकट खत्म हो जाने की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।

 

शुरुआती 30 मिनट सिर्फ आम यात्रियों के लिए:

इस नई प्रक्रिया के तहत तत्काल टिकट बुकिंग के शुरुआती 30 मिनट सिर्फ उन यूजर्स के लिए होंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है। इन 30 मिनट में कोई भी एजेंट टिकट बुक नहीं कर पाएगा। इसका सीधा फायदा उन यात्रियों को मिलेगा जो खुद टिकट बुक करना चाहते हैं।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि अधिकृत टिकट एजेंटों को तत्काल टिकट बुक करने के लिए दिए जाने वाले समय में आधे घंटे की कटौती की गई है। इस दौरान यात्री टिकट बुक कर सकेंगे। उदाहरण के लिए अब एजेंट सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक एसी क्लास के तत्काल और सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक नॉन एसी क्लास के तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। इस दौरान सिर्फ आम यात्री ही टिकट बुक कर सकेंगे।

IRCTC अकाउंट को आधार से कैसे लिंक करें?

● अगर आप तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

● IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं।

● यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग इन करें।

● ‘माई अकाउंट’ सेक्शन में जाकर ‘लिंक योर आधार’ ऑप्शन चुनें।

● आधार नंबर और उसमें दिया गया नाम भरें।

●आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें।

● ‘अपडेट’ बटन पर क्लिक करें और लिंकिंग प्रक्रिया पूरी करें।

● लिंकिंग सफल होने के बाद स्क्रीन पर एक कन्फर्मेशन मैसेज भी आएगा।

● OTP के लिए मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है।

इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से अपडेट हो। अगर आपने अभी तक अपना मोबाइल नंबर लिंक नहीं कराया है तो आप नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर यह काम करवा सकते हैं। प्रक्रिया पूरी होने के कुछ देर के बाद माई अकाउंट पर क्लिक करने पर ऑथेंटिकेट यूजर के आगे ब्लू टिक आने लगेगा।