Samastipur News : समस्तीपुर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका के पति ने जहां सड़क हादसे में मौत होने की बात कही है, वहीं मृतका के पिता का कहना है कि साजिश के तहत उनकी बेटी की हत्या की गई है। घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौराहे के पास का है। मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी संजात गांव निवासी विकास कुमार की पत्नी नंदनी कुमारी (18) के रूप में की गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका के पिता खानपुर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव के दीप नारायण सहनी ने बताया कि बीते 22 जून को नंदिनी की शादी विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी संजात गांव के निवासी रामदेव सहनी के बेटे विकास के साथ की थी। उनका दामाद विकास टोटो चलाता है। शादी में दहेज के तौर पर उसे दो लाख नकद, एक बाइक और डेढ़ भर सोना दिया गया था। उन्होंने बताया कि शादी के बाद 26 जून को बेटी घर आई थी। साथ में दामाद भी आया था। दामाद घर आए, तो पलंग के लिए बेटी को ताना दे रहे थे। 29 जून को दोनों में इसको लेकर बहस होने लगी। दामाद ने बेटी को गाली दी और घर से भाग गया।

नारायण सहनी ने आगे बताया, ‘इसके बाद मैंने पीछा कर दामाद को वापस पकड़कर लाया। वो घर से 2 किमी आगे जा चुका था। घर आने के बाद वह नंदिनी की विदाई की जिद करने लगा। 30 जून को दिन में मैंने कहा- ठीक है, आपका परिवार है ले जाइए। इसके बाद वह कहने लगा कि शाम में ले जाएंगे।

विदाई के कुछ ही देर बाद बेटी की मौत :
मृतका के पिता ने आगे कहा, ‘सोमवार रात में बारिश हो रही थी। उसी बारिश में रात करीब 8 बजे बाइक से बेटी को लेकर चला गया। कुछ देर बाद मेरी पत्नी ने दामाद को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। फिर काफी देर बाद दामाद ने सास को बताया – ‘रोड एक्सीडेंट में आपकी बेटी की मौत हो गई।’ इसके बाद हमलोग काफी घबरा गए और भागकर डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे, तो देखा कि उनकी बेटी का शव सड़क पर पड़ा हुआ था, जबकि, दामाद बगल में सिगरेट फूंक रहा है। मायके वालों के मुताबिक उसे अपनी पत्नी की मौत का कोई गम नहीं था। लड़की के पिता का कहना है कि साजिश के तहत उनकी बेटी की हत्या की गई हैऔर इसे एक्सीडेंट का नाम दिया जा रहा है।

वहीं मृतक नंदिनी की फुआ किरण देवी ने बताया, ‘शादी का एक सप्ताह ही नहीं गुजरा था कि पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया था। नया दामाद था, बावजूद इसके वह घर में ही दारू पीने लगा। उन्होंने बताया कि मुझे शक है कि नंदिनी को बाइक से धक्का देकर जानबूझ उसने ही मारा है और इसे दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है।


रोसड़ा की डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला सड़क हादसे का लगता है। हालांकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल उसके पति को हिरासत में रखा गया है। बाइक भी जब्त कर लिया गया है। शव को जब्त कर पोस्टमटर्टम के लिए भेजा गया है। परिवार के लोगों के बयान के आधार पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

