Samastipur

Road Accident : समस्तीपुर के सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 8 महीने पहले हुई थी शादी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Road Accident : समस्तीपुर के सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 8 महीने पहले हुई थी शादी.

 

Road Accident : समस्तीपुर के सब इंस्पेक्टर की दरभंगा सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना दरभंगा के मब्बी थाना क्षेत्र के NH-27 पर रिलायंस पंप के पास हुई। हादसा इतना भीषण था कि DTO की गाड़ी 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में DTO ऑफिस के दो अन्य कर्मचारी भी घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं, टक्कर मारने वाला वाहन हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।

 

मृतक सब इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के खोरी गांव के रहने वाले थे और दरभंगा DTO ऑफिस के प्रवर्तन अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना सुबह करीब 5 बजे की है। DTO अधिकारी NH पर गाड़ी खड़ा कर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

कार 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी: टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी बोलेरो सड़क से 30 फीट नीचे खाई में पलट गई। इस भीषण हादसे में सब इंस्पेक्टर समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र निवासी स्व. नारद साहू के पुत्र मुन्ना कुमार (30) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सिपाही समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के भटवन निवासी रामप्रवेश राय के पुत्र रवि कुमार उर्फ रवीश (25) और पूर्णिया जिला के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के बड़हरा कोठी निवासी मंदलाल पंडित के पुत्र अजय कुमार (27) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

 

 

इस दुर्घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। क्रेन से कार को खाई से बाहर निकाला गया। फिर बोलेरो की बॉडी को काटकर सब इंस्पेक्टर के शव को बाहर निकाला गया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है। लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहनों के कारण एनएच-27 पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

इस मामले में दरभंगा के मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) सतीश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना की सच्चाई जानने के लिए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में मब्बी थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर वाहन और चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है।