बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय महासंघ के आह्वान पर जिले के कई महाविद्यालयों के शिक्षकेत्तर कर्मियों ने अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रारंभ कर दिया है. इस कारण कॉलेज के सभी प्रकार का कार्य पूर्णतः प्रभावित रहा. मंगलवार को कॉलेज में तालाबंदी कर मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया. समस्तीपुर कालेज, समस्तीपुर, बलिराम भगत महाविद्यालय, राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय और महिला महाविद्यालय में शिक्षकेत्तर कर्मियों ने मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया.
साथ ही, कर्मियों ने धरना देकर विवि प्रशासन के विरुद्ध आवाज बुलंद की. शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ आरएनएआर काॅलेज के सचिव प्रभास कुमार ने कहा कि महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है. विश्वविद्यालय की दोहरी नीति एवं कर्मचारी विरोधी रवैया के कारण विवश होकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया.
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के प्रोन्नति प्रभार देने के उपरांत ही हड़ताल समाप्त किया जायेगा. मौके पर महाविद्यालय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजदेव राय, जिला सचिव ठाकुर भारतेंदु, मृत्युंजय कुमार, नितेश कुमार, मुकेश कुमार, सुरेश झा, नीलम रानी, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे. इधर, पीजी कोर्स से जुड़े इंटरनल परीक्षा,स्पॉट नामांकन भी प्रभावित रहा है छात्र इधर-उधर भटकते रहे.