Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में ऑनलाइन ट्रेडिंग एप पर निवेश के प्रलोभन में फंसे चिकित्सक, 86 लाख रुपये गंवाया.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में ऑनलाइन ट्रेडिंग एप पर निवेश के प्रलोभन में फंसे चिकित्सक, 86 लाख रुपये गंवाया.

 

साइबर बदमाशों ने इंटरनेट मीडिया के फेसबुक और वाट्सऐप पर ऑनलाइन ट्रेडिंग एप में निवेश का प्रलोभन देकर एक चिकित्सक के बैंक अकाउंट से 86 लाख 30 हजार 80 रुपये उड़ा लिया. इस बाबत पीड़ित उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ निवासी डा. महेश्वर प्रसाद चौरसिया ने साइबर थाना में एक आवेदन देकर शिकायत की है. इसमें वाट्सऐप ग्रुप के अंकुर केडिया नाम के किसी अज्ञात व्यक्ति को नामजद आरोपित किया है. बताया कि उन्होंने फेसबुक पर ऑनलाइन ट्रेंडिंग ऐप का विज्ञापन देखा. उसमें बताया गया था कि वाट़्सऐप ग्रुप में जुड़कर ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप में निवेश करें. बीते 10 जून को उन्होंने उस ऐप के माध्यम से शेयर में निवेश करना शुरू कर दिया था. इसके बाद उन्होंने कई बार उसमें निवेश किया और कई रिश्तेदारों से कर्ज लेकर भी उसमें जमा पूंजी लगा दिया.

   

इसके बाद अलग अलग कारण बताकर ऐप के माध्यम से निवेश की गई राशि को निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. उन्होंने साइबर पुलिस से मामले की जांच कर शेयर ट्रेडिंग ऐप में फंसे उसके 86 लाख 30 हजार 80 रुपये वापस बैंक अकाउंट में दिलाने की गुहार लगाई है. वहीं, दूसरी ओर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ध्रुवगामा निवासी प्रमोद प्रसाद सिंह के पुत्र रंजीत कुमार ने साइबर थाना में एक आवेदन देकर साइबर फ्राॅड की शिकायत की है. बताया कि उनका दो अलग अलग बैंक में अकाउंट है. बीते दिनों उन्हें किसी अज्ञात नंबर से मोबाइल पर कॉल आया.

बताया कि पीएम किसान योजना की राशि रुकी हुई है. उन्हें एपीके एप मोबाइल में इंस्टॉल करने की सलाह दी. उन्होंने अपने मोबाइल में एपीके एप इंस्टॉल किया. इसके बाद मोबाइल हैक हो गया. साइबर बदमाशों ने गूगल फोन और पे फोन के माध्यम से उनके बैंक अकाउंट से 72 हजार 659 रुपये उड़ा लिया. साइबर पुलिस ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

   

Leave a Comment