Samastipur

Samastipur Vidhan Sabha 2025 : समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भरा नामांकन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Vidhan Sabha 2025 : समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भरा नामांकन.

 

अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी के रूप में समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या-133 से नामांकन दाखिल किया। नामांकन के उपरांत कर्पूरी सभागार में भव्य जन आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में समर्थक जुटे।

 

सभा की अध्यक्षता राजद के वरीय नेता जगदीश राय ने की जबकि संचालन समाजसेवी मन्नू पासवान ने किया। स्वागत संबोधन भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर कमलेश राय ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा — “समस्तीपुर विधान सभा क्षेत्र अब स्वर्णिम विकास के बहुआयामी शिखरों को छूने लगा है। जनता से जो भी वादा किया था उसे पूरा किया है। नेता नहीं, भाई और बेटा बनकर क्षेत्र की सेवा की है।” उन्होंने आगे कहा कि विकास की यह यात्रा आने वाले दिनों में और तेज़ गति से जारी रहेगी।

जनसभा में विभिन्न दलों और संगठनों के नेताओं ने भी अख्तरुल शाहीन के नेतृत्व की सराहना की। भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि शाहीन ने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कर समस्तीपुर को राज्य की राजनीति में मजबूत पहचान दिलाई है। वहीं माकपा अंचल मंत्री उपेन्द्र राय ने विधायक की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि क्षेत्र में सड़कों, शिक्षा, स्वास्थ्य व जनसुविधाओं में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।

इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, विनोद कुमार राय, सुधीर देव, डोमन राय, मो. अरमान सदरी, राकेश कुमार ठाकुर, उमेश प्रसाद यादव, संजीव कुमार राय, राम विनोद पासवान, अनिल प्रसाद, मन्नू पासवान, परमानंद मिश्रा, कमलेश राय, प्रमोद पंडित, सत्यविन्द पासवान, चंदन सहनी, प्रो. कमलेश राय, शत्रुध्न यादव, अशोक राय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद थे।

सभा के दौरान लगातार नारेबाजी और समर्थन के नारों से माहौल गूंज उठा। नामांकन और शक्ति प्रदर्शन से यह स्पष्ट संकेत मिला कि राजद प्रत्याशी के लिए चुनावी जंग में मजबूत जनाधार मौजूद है।