समस्तीपुर | 13 अक्टूबर 2025 — समस्तीपुर जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ मथुरापुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हांसा चेकपोस्ट पर एक कंटेनर को पकड़ा जिसमें बड़ी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर लाई जा रही थी। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

थानाध्यक्ष मथुरापुर को रविवार रात गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से एक कंटेनर (निबंधन संख्या HR-63E-3615) समस्तीपुर की ओर आ रहा है जिसमें शराब लदी है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए हांसा स्थित चेकपोस्ट पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान कंटेनर के चालक और उपचालक ने पुलिस जांच देखकर वाहन कुछ दूर पहले ही रोक दिया और भागने लगे। पुलिस बल ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।

कंटेनर खोलने पर उसमें 750 एमएल की 1980 बोतल 375 एमएल की 5280 बोतल और 180 एमएल की 9840 बोतल Royal Green Whisky बरामद हुई। कुल बरामद शराब की मात्रा 5236.2 लीटर बताई गई है। चालक और उपचालक ने पूछताछ में पहले चॉकलेट लोड होने की बात कही थी लेकिन जांच में सारा माल शराब का निकला।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

सुनील कुमार पिता राजेन्द्र सिंह निवासी उदेशीपुर थाना गनौर जिला सोनीपत हरियाणा

राकेश कुमार पिता धर्मपाल सिंह निवासी उदेशीपुर थाना गनौर जिला सोनीपत हरियाणा
पुलिस ने कंटेनर वाहन, शराब की बोतलें, नकली बिल्टी, जीपीएस डिवाइस और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। मामला मथुरापुर थाना कांड संख्या 81/25 में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। अन्य तस्करों की संलिप्तता और नेटवर्क की जांच की जा रही है।

छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष राहुल कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

