समस्तीपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे गंभीर रूप से घायल संजय सिंह को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। दरभंगा रेफर करने के दौरान ही रास्ते में उनकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान रहटौली गांव वार्ड 6 निवासी तेज नारायण सिंह के पुत्र संजय सिंह (50) के रूप में हुई है। हादसा हथौड़ी थाना क्षेत्र के रहटौली–श्रीपुर गाहर मार्ग पर हुआ। ट्रक में चुनाव से संबंधित सामग्री लदी थी।

जानकारी के अनुसार संजय दिवाली का सामान लाने बाजार गए थे। वापसी में चुनावी ड्यूटी में लगे ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, समस्तीपुर भेजने के बाद परिजनों को सौंप दिया।


मौसम कुमार (थानाध्यक्ष, शिवाजी नगर) ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।



