JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा है कि पार्टी आज कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। दूसरी लिस्ट कल आएगी। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार कल यानी गुरुवार से समस्तीपुर और दरभंगा से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।

इधर, NDA में सीट शेयरिंग हो गई है। बावजूद इसके गठबंधन में खींचतान जारी है। इस बीच चिराग पासवान ने ब्रह्मपुर से हुलास पाण्डेय, गोविंदगंज से राजू तिवारी, गरखा से सीमांत मृणाल और बखरी से संजय पासवान को सिंबल दे दिया है। सीमांत मृणाल ऊर्फ प्रिंस चिराग पासवान के भांजे हैं।

इधर, कुशवाहा ने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की है। उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘इस समय नथिंग इज वेल इन NDA। अमित शाह ने कुशवाहा को दिल्ली मीटिंग के लिए बुलाया है। कुशवाहा महुआ विधानसभा सीट को लेकर नाराज हैं।

उपेंद्र कुशवाहा ने तब तक अपने सभी उम्मीदवारों को नॉमिनेशन करने से मना किया है। दरअसल, पहले इस सीट को उपेंद्र कुशवाहा के हिस्से में देने की बात हुई थी, लेकिन अब चर्चा है कि महुआ सीट LJP(R) के खाते में जा सकती है।

सोनबरसा, राजगीर सीट को लेकर JDU-LJP (R) में टकराव
इससे पहले सोनबरसा सीट पर भी JDU और LJP(R) के बीच टकराव देखने को मिला। यहां से जदयू विधायक और मंत्री रत्नेश सदा को पार्टी ने दोबारा टिकट दिया है, जबकि इस सीट को पहले NDA की साझा लिस्ट में LJP (R) के खाते में बताया जा रहा था।

नीतीश कुमार ने सोमवार को खुद रत्नेश सदा को पार्टी सिंबल देकर यह साफ संदेश दिया कि जदयू अपने निर्णयों पर अडिग है। जदयू के एक नेता ने बताया कि राजगीर सीट चिराग के खाते में जाने से भी नीतीश कुमार खफा है।
CM हाउस में 2 घंटे चली मीटिंग
इस बीच नीतीश कुमार ने CM हाउस में मीटिंग की। मंगलवार को 2 घंटे चली बैठक में मुख्यमंत्री ने संजय झा, ललन सिंह और विजय चौधरी से विवाद पर फीडबैक लिया। उन्होंने बीजेपी के सीनियर लीडर से बात करके इसे जल्द सुलझाने को कहा है।

इससे पहले नीतीश कुमार ने बीजेपी नेताओं को मुख्यमंत्री आवास बुलाया था, लेकिन फिर पार्टी के 3 नेताओं से बात कर, उन्हें सभी चीजें फाइनल करने का निर्देश दिया है।

