Samastipur

PM Narendra Modi : 24 अक्टूबर को समस्तीपुर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

PM Narendra Modi : 24 अक्टूबर को समस्तीपुर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अक्टूबर को समस्तीपुर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री शहर से सटे दुधपुरा हवाई अड्डा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वे कर्पूरीग्राम में कर्पूरी ठाकुर के स्मारक स्थल पर जाकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इस दौरान वह जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों को साधने की कोशिश करेंगे।

 

प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर गोखुल फुलेश्वरी डिग्री महाविद्यालय परिसर के मैदान में बने हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से वे कर्पूरी ठाकुर के पैतृक घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और फिर सड़क मार्ग से दुधपुरा सभा स्थल पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और एनडीए घटक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, एसपी अरविंद प्रताप सिंह, एसपी संजय पांडे और सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने कर्पूरीग्राम पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष नीलम सहनी, शशिधर झा और जनता दल (यूनाइटेड) के जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।