Samastipur

Samastipur Court : समस्तीपुर कोर्ट परिसर में दामाद ने सास की पिटाई की, बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Court : समस्तीपुर कोर्ट परिसर में दामाद ने सास की पिटाई की, बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती.

 

समस्तीपुर कोर्ट परिसर में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति ने मेडिएशन सेंटर के बाहर अपनी सास की पिटाई कर दी। घायल महिला को बेहोशी की हालत में एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

 

घटना में घायल महिला की पहचान नंदनी देवी (55), निवासी माधोपुर रामपुर बिशुन, वारिसनगर थाना क्षेत्र, के रूप में हुई है। उनकी बेटी साक्षी कुमारी ने बताया कि 2024 में उनकी शादी बिरसिंहपुर डमहा गांव के कुंदन कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही वह 10 लाख रुपये नकद और बाइक की मांग कर रहा था। मांग पूरी न होने पर उसने छह महीने पहले दूसरी शादी कर ली, जिसके बाद साक्षी ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी।

शुक्रवार को दोनों पक्ष मेडिएशन सेंटर में उपस्थित थे। साक्षी के अनुसार, “मेरी मां ने जब कुंदन पर दहेज न मिलने के कारण दूसरी शादी करने का आरोप लगाया, तो वह भड़क गया। उसने मां को धक्का दे दिया, जिससे वह कुर्सी से गिर पड़ीं और फिर पिटाई कर दी। इसके बाद वह बेहोश हो गईं।”

पीड़िता को तुरंत एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया। दशरथ कुमार सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया, “नंदनी देवी के सिर में गंभीर चोट लगी है। सीटी स्कैन कराया गया है। उनकी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।”

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हरी लाल यादव नगर थाना के पदाधिकारी ने कहा, “कोर्ट परिसर में महिला के साथ मारपीट की सूचना मिली है। दामाद पर आरोप लगा है। पीड़िता का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”