Samastipur — धनतेरस के अवसर पर अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने ताजपुर, भैरोखरा, बघौनी और आधारपुर में भ्रमण कर स्थानीय लोगों को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान चौक-चौराहों पर समर्थकों और आम लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

महागठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी और स्थानीय विधायक शाहीन ने कहा— “जनता मालिक है, हम तो सेवक हैं। आप लोगों के आशीर्वाद, स्नेह और प्यार से ही आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। पिछले 15 वर्षों से बेटा बनकर क्षेत्र की सेवा और विकास किया है, आगे भी करता रहूंगा।”


उन्होंने कहा कि देश में पर्व-त्योहार सामाजिक सद्भाव और एकता के प्रतीक हैं। ये अवसर सभी धर्मों और समुदायों को जोड़ते हैं, जिससे आपसी प्रेम और भाईचारे की भावना और मजबूत होती है।



