समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र 133 में गुरुवार को चुनावी हलचल तेज हो गई जब दो प्रमुख उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रतीक चिन्ह पर मौजूदा विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन और जनता दल (यूनाइटेड) की प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद अश्वमेध देवी ने नामांकन दाखिल किया।

नामांकन के दौरान शाहीन के साथ हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे। ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया। नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शाहीन ने कहा, “पिछले 15 वर्षों में विपक्ष में रहते हुए मैंने जितना विकास कार्य कराया, उतना पूरे बिहार में किसी विधायक या मंत्री ने नहीं किया। मेरे क्षेत्र में करीब 4000 करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे हुए हैं। आने वाले समय में मेरा सपना है कि समस्तीपुर बिहार में विकास की दौड़ में सबसे आगे हो।”

वहीं दूसरी ओर जदयू की प्रत्याशी अश्वमेध देवी ने भी समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, “मेरा कोई मुकाबला नहीं है। मेरी जीत तय है। मैं समस्तीपुर को और बेहतर बनाने के लिए काम करूंगी। जनता का आशीर्वाद और प्यार मेरे साथ है।”


नामांकन प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस बार चुनावी मुकाबला रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों उम्मीदवारों के पास मज़बूत जनाधार है।



