National

Budget 2025 : मिडिल क्लास की बल्ले-बल्ले, 12 लाख तक कमाने वालों पर कोई इनकम टैक्स नहीं.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Budget 2025 : मिडिल क्लास की बल्ले-बल्ले, 12 लाख तक कमाने वालों पर कोई इनकम टैक्स नहीं.

 

 

Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में देश का आम बजट पेश कर रही हैं। यह मोदी 3.0 का पहला आम बजट है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान नए आयकर विधेयक की घोषणा की है। उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि विकसित भारत की ओर हमारी यात्रा में आम लोगों का बड़ा योगदान है।

   

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में आयकर को लेकर भी बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर किसी को भी कोई टैक्स नहीं देना होगा। जबकि 16 से 20 लाख रुपये की सालाना आय पर 20 फीसदी टैक्स, 20 से 24 लाख रुपये की आय पर 25 फीसदी टैक्स और 24 लाख रुपये से ज्यादा की आय पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा।

अगर हम आपको आसान भाषा में समझाएं तो अगर करदाता की कर योग्य आय 12 लाख रुपये से कम है तो उसे आयकर से 100 फीसदी राहत मिलेगी, लेकिन जिन करदाताओं की कर योग्य आय 12 लाख रुपये से ज्यादा है उन्हें सभी स्लैब के आधार पर टैक्स देना होगा।

यानी 4 लाख रुपये तक जीरो टैक्स, 4 से 8 लाख रुपये पर 5 फीसदी, 8 से 12 लाख रुपये पर 10 फीसदी, 12 से 16 लाख रुपये पर 15 फीसदी, 16 से 20 लाख रुपये पर 20 फीसदी, 20 से 24 लाख रुपये पर 25 फीसदी और फिर 24 लाख रुपये से ज्यादा की आय पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा।

 

Leave a Comment