Aurangabad Darbhanga Four lane Highway : समस्तीपुर निर्माणाधीन औरंगाबाद–दरभंगा फोरलेन के कल्याणपुर स्थित साइट पर बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार को पानी के एक टैंकर ने दूसरे टैंकर के ड्राइवर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना कल्याणपुर साइट के पास हुई।
मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के नसरतपुर गांव निवासी 38 वर्षीय रवि कुमार (पिता—विजय यादव) के रूप में हुई है। सहकर्मियों की सूचना पर कल्याणपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

छह महीने से कर रहे थे काम
मृतक के साले शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि रवि कुमार पिछले छह महीनों से फोरलेन निर्माण कंपनी में पानी का टैंकर चलाते थे। सुबह परिवार को सूचना मिली कि उनकी दुर्घटना में मौत हो गई, जिसके बाद परिजन कल्याणपुर पहुंचे।
सहकर्मियों के अनुसार, रवि कुमार साइट पर खड़े थे तभी दूसरा टैंकर बैक हो रहा था। इसी दौरान वे उसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल कल्याणपुर पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो बच्चे हैं।
पुलिस ने क्या कहा?
सदर डीएसपी-2 संजय कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान वाहन की चपेट में आने से ड्राइवर की मौत हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।


