Samastipur

Milk Tanker Collided With An Auto rickshaw In Samastipur : समस्तीपुर मुसरीघरारी रोड पर टैंकर ने ऑटो को पीछे से मारी टक्कर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Milk Tanker Collided With An Auto rickshaw In Samastipur : समस्तीपुर मुसरीघरारी रोड पर टैंकर ने ऑटो को पीछे से मारी टक्कर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल.

 

Milk Tanker Collided With An Auto rickshaw In Samastipur : समस्तीपुर-मुसरीघरारी सड़क पर मोहनपुर चौक के पास सोमवार को दूध से भरे टैंकर ने एक यात्री ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद कुछ देर तक सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ऑटो और दूध टैंकर दोनों को जब्त कर लिया।

 

घायल ऑटो चालक की पहचान 30 वर्षीय पवन कुमार के रूप में हुई है, जो मोहनपुर का रहने वाला है। उसने बताया कि वह रेलवे स्टेशन सवारी लेने जा रहा था, तभी पीछे से आए दूध टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। संयोग से उस समय ऑटो में कोई सवारी नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

टक्कर के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि ऑटो चालक अचानक दाहिनी ओर मुड़ गया, जिसके कारण हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि टैंकर की रफ्तार लगभग 60 किमी प्रतिघंटा रही होगी।

मुफस्सिल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि हादसे में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। घायल चालक का इलाज जारी है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।