Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर के पूर्व विधायक का केंद्र को पत्र: रेल डाक सेवा कार्यालय को बरौनी से समस्तीपुर वापस लाने की मांग.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर के पूर्व विधायक का केंद्र को पत्र: रेल डाक सेवा कार्यालय को बरौनी से समस्तीपुर वापस लाने की मांग.

 

समस्तीपुर के पूर्व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने केंद्रीय संचार मंत्री को पत्र लिखकर रेल डाक सेवा के अधीक्षक कार्यालय और प्रधान अभिलेख कार्यालय को अविलंब बरौनी से समस्तीपुर वापस लाने की मांग की है।

 

उन्होंने कहा कि यह दोनों कार्यालय लंबे समय से समस्तीपुर शहर के पेठिया गाछी में संचालित हो रहे थे, लेकिन पिछले वर्ष इन्हें समस्तीपुर से बरौनी स्थानांतरित कर दिया गया। इस निर्णय पर उन्होंने तत्कालीन पोस्ट मास्टर जनरल, बिहार सर्किल को पत्र लिखकर नाराजगी भी जताई थी।

पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार समस्तीपुर के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, लेकिन यहां के सत्ताधारी दलों के जनप्रतिनिधि चुप बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब समस्तीपुर आरएमएस कार्यालय को बंद करने की भी साजिश रची जा रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यालय का मासिक राजस्व लगभग ढाई लाख रुपये है, इसके बावजूद पहले ही शॉर्टिंग ऑफिस और डिवान HRO को मुजफ्फरपुर में मर्ज किया जा चुका है और अब ट्रांजिट मेल ऑफिस और बुकिंग काउंटर भी समाप्त करने की योजना बनाई जा रही है।

अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने स्पष्ट कहा कि समस्तीपुर के साथ अन्याय और हकमारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मुद्दे पर अगले महीने शहर के प्रमुख लोगों के साथ एक बैठक बुलाकर आगे की रणनीति तय की जाएगी