समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के रहुआ पश्चिमी गांव में रविवार देर रात किसान के अनाज गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में गोदाम में रखा करीब 2 लाख रुपये का अनाज और खाद जलकर राख हो गया। हादसे में गोदाम में रखी काफी मात्रा में खाद-पोटाश और भूसा भी बर्बाद हो गया।
पीड़ित किसान नर्मदेश्वर ठाकुर ने बताया कि रात करीब 12 बजे शोर होने पर उनकी नींद खुली। बाहर आकर देखा तो घर के पास बने गोदाम में आग लगी हुई थी। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की और साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद रात करीब 1 बजे दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और लगभग 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक गोदाम में रखा 10 बोरी खाद, 5 बोरी पोटाश, 30 बोरी गेहूं और करीब 5 क्विंटल भूसा जल चुका था।
ग्रामीणों के अनुसार, आग बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। जब तक आग दिखी, तब तक उसने भयानक रूप ले लिया था। घटना की जानकारी वारिसनगर थाना एवं प्रशासन को भी दी गई है।
इस संबंध में अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि आगजनी की सूचना मिली है। अंचल से कर्मियों को नुकसान का आकलन करने भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


