Aynagar Rourkela Express Has A Two minute Stop At Pundag Station : झारखंड के बोकारो जिले स्थित पुंदाग रेलवे स्टेशन के पास आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए रेलवे ने जयनगर–राउरकेला एक्सप्रेस ट्रेन का पुंदाग स्टेशन पर अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है। यह स्टॉपेज 6 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।
समस्तीपुर रेल मंडल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, दक्षिण पूर्व रेलवे के बोकारो स्टील सिटी और मुरी स्टेशन के बीच स्थित पुंदाग स्टेशन पर यह सम्मेलन आयोजित है। इसमें समस्तीपुर सहित उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अप और डाउन दोनों ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव स्वीकृत किया है।

रेलवे ने जारी किया शेड्यूल
राउरकेला–जयनगर एक्सप्रेस (18105)
रात 10:05 बजे पुंदाग पहुंचेगी और 10:07 बजे प्रस्थान करेगी।
जयनगर–राउरकेला एक्सप्रेस (18106)
वापसी में सुबह 07:55 बजे पुंदाग पहुंचेगी और 07:57 बजे आगे के लिए रवाना होगी।
इस फैसले से आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन में शामिल होने वाले यात्रियों को सीधे पुंदाग स्टेशन पर उतरने की सुविधा मिल जाएगी और उन्हें अतिरिक्त दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।


