Rojgar Mela 2025 : नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए जॉब पाने का यह अच्छा अवसर है। समस्तीपुर के विभूतिपुर में रोजगार मेला का आयोजन होने वाला है। जिसकी तारीखों का ऐलान हो गया है। नौकरी का इंतजार कर रहे छात्र-छात्रा इस रोजगार मेला में शामिल होकर बढ़िया सैलरी वाली नौकरी अपने नाम कर सकते हैं। इस मेले में कई कंपनियों के शामिल होने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार विभूतिपुर के डीबीकेएन कॉलेज के छात्र- छात्राओं के लिए रोजगार मेला आगामी 11 फरवरी 2025 को कॉलेज प्रांगण में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाना है। इसमें देश की प्रतिष्ठित कंपनी में छात्र- छात्राओं को नौकरी दी जाएगी।
इसको लेकर आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) और इंफोसिस फाउंडेशन के सौजन्य से स्किल प्रशिक्षण एवं रोजगार ( कैंपस प्लेसमेंट) की स्वीकृति प्रधानाचार्य राकेश रंजन सिन्हा द्वारा प्रदान किया गया।
इस स्वीकृति के मौके पर रंजीत कुमार प्रसाद स्वास्थ्य प्रबंधक स्वास्थ्य विभाग एवं आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) के डेवलपमेंट ऑफिस के द्वारा शुक्रवार को कार्यक्रम के ब्रांडिंग मग प्रधानाचार्य को दिया गया।