People Are Booking Tables In Hotels : अगर आप नए साल का जश्न मनाने के लिए किसी हिल स्टेशन या बड़े शहर में नहीं जा पा रहे हैं, तो समस्तीपुर में भी अपने परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं। शहर के कई होटलों में 31 दिसंबर की रात को यादगार बनाने के लिए खास तैयारियां की गई हैं। यहां लाइट म्यूजिक के साथ डिनर का आनंद लिया जा सकता है। इसके लिए कुछ होटलों में टेबल बुकिंग भी शुरू हो गई है, और लोग लगातार एडवांस बुकिंग करा रहे हैं ताकि 31 की रात उन्हें इंतज़ार न करना पड़े।
होटल सागर इंटरनेशनल के मैनेजर ने बताया कि 31 दिसंबर की रात के लिए रेस्टोरेंट में विशेष व्यवस्था की गई है। टेबल एडवांस में बुक की जा रही है, हालांकि बुकिंग के लिए अलग से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा। पहले से बुकिंग कराने वालों के लिए टेबल सुरक्षित रखी जाएगी, ताकि वे आराम से अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट कर सकें।

शाम 7 बजे से कार्यक्रम, रात 12 बजे तक चलेगा
31 दिसंबर की शाम को यादगार बनाने के लिए होटल में डीजे फ्लोर, लाइट म्यूजिक और बाहर से बुलाए गए कलाकारों की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम शाम 7 बजे शुरू होगा और रात 12 बजे तक चलेगा। वेज-नॉन वेज दोनों तरह के व्यंजनों की व्यवस्था रहेगी। पूरा आयोजन पारिवारिक माहौल में होगा।
होटल ग्रैंड रॉयल में भी नए वर्ष के स्वागत को लेकर भव्य तैयारी की गई है। यहां भी लाइट म्यूजिक, डीजे और विशेष डिनर मेन्यू रखा गया है।
उधर, लोगों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न होटल संचालक ऑफर भी दे रहे हैं। कुछ होटलों में बाहर के कलाकार—जैसे कोलकाता आदि जगहों से—भी बुलाए जा रहे हैं, ताकि 31 दिसंबर की रात लोगों के लिए खास बन सके।


