Bihar

Bihar Weather Alert : बिहार के इन जिलों में कहर बरपाएगी आंधी और बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar Weather Alert : बिहार के इन जिलों में कहर बरपाएगी आंधी और बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट.

 

Bihar Weather Alert : बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। एक तरफ जहां राज्य के 24 जिलों में भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ 14 उत्तर-पूर्वी और सीमावर्ती जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शुक्रवार को मौसम विभाग ने राज्य में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

मौसम विभाग के अनुसार हीटवेव प्रभावित जिलों में तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक दर्ज किया जा सकता है। कुछ जिलों में पारा 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में रोहतास का तापमान 43.6 और गया का 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक का सबसे अधिक तापमान था।

इन जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पटना, शेखपुरा, औरंगाबाद, भोजपुर, नालंदा और वैशाली जैसे जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। इन इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रही है, जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। बारिश और तूफान का खतरा बढ़ा उधर, बिहार के उत्तरी और पूर्वी इलाकों में 17 और 18 मई को मौसम बिगड़ सकता है। पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका जिलों में तेज तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी है।

इन जिलों में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर और जमुई में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

क्या बरतें सावधानी?

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे लू वाले इलाकों में धूप में न निकलें और पर्याप्त पानी पिएं। वहीं, बारिश और तूफान वाले जिलों में बिजली गिरने से बचने के लिए खुली जगहों से दूर रहें। किसानों को फसल की कटाई और भंडारण में भी सावधानी बरतने का सुझाव दिया गया है।