Samastipur

Samastipur Jewellery Shop Loot : समस्तीपुर में ज्वेलर्स से 2 लाख के जेवरात की लूट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Jewellery Shop Loot : समस्तीपुर में ज्वेलर्स से 2 लाख के जेवरात की लूट.

 

Samastipur Jewellery Shop Loot : समस्तीपुर में बदमाशों ने ज्वेलरी दुकानदार से 2 लाख के ज्वेलरी और 7 हजार कैश लूट लिए। घटना जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतवारा गांव के पास की है। जहां मंगलवार की देर रात बाइक सवार छह अपराधियों ने गन पॉइंट पर वारदात को अंजाम दिया है।

 

इस घटना के संबंध में पीड़ित दूकानदार देवसोनी कुमार साह ने बताया कि रात करीब 9 बजे मई अपनी दुकान बंद कर अपने साले के साथ घर जा रहा था। मेरे पास में 2 लाख के ज्वेलरी और 7 हजार कैश था।

इस दौरान रतवारा-इलामासनगर गांव के बीच बगीचे के पास पहले से खड़े बदमाशों ने हमलोंगो को घेर लिया। जबरन रुपए और गहने से भरे बैग छिनने लगा। इसका विरोध करने पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद मैंने बैग छोड़ दिया। जिसके बाद वे लोग फरार हो गए। इसके बाद हमने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को घटनास्थल से 2 खोखा मिला है।

इस मामले में कल्याणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि सोना-चांदी के दुकानदार से लूट की घटना हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर गयी थी। इस दौरान अपराधियों के द्वारा दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गई है। पीड़ित दुकानदार के बयान प्राथमिकी दर्जकर छानबीन की जा रही है।