Samastipur Junction : समस्तीपुर जंक्शन पर एक यात्री की ट्रेन में तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद जीआरपी ने यात्री को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान यात्री की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक मुरादाबाद से खगड़िया जा रहा था।

मृतक यात्री की पहचान खगड़िया के परबत्ता थाना क्षेत्र के केरिया गांव निवासी प्रमोद कुमार के बेटे गुलशन कुमार (25) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल से युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया है।

घटना के संबंध में उसके साथी छोटू कुमार ने बताया कि वे दोनों मुरादाबाद में बिजली टावर लगाने का काम करते हैं । 5 दिन पहले गुलशन मुरादाबाद में टाइफाइड से पीड़ित हो गया। वहां उसकी देख भाल करने वाला कोई नहीं था, इसलिए ठेकेदार के कहने पर वह उसे लेकर वापस घर जा रहा था। ताकि, उसका ठीक से देख भाल और इलाज हो सके।

इस बीच ट्रेन के समस्तीपुर पहुंचने पर उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद यात्रियों के सहयोग से उसे ट्रेन से नीचे उतरा गया। इसके बाद इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी गई। जिसके बाद रेलवे का एंबुलेंस पहुंचा और मेडिकल टीम भी आई। मेडिकल टीम ने उसे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। फिर उसे एम्बुलेंस से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है।


जीआरपी थाना अध्यक्ष बीपी आलोक ने बताया कि ट्रेन में अचानक बीमार पड़ने के कारण यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है।


