Samastipur News : समस्तीपुर में बुधवार को सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरपुर सिलौत वार्ड-2 निवासी बहादुर सहनी के बेटे होरिल कुमार साहनी (24) के रूप में की गई है। मौत की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर बाइपास में पासवान चौक के पास 2 दिन पहले हुआ था। जिसके बाद उसे जख्मी अवस्था में इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थित को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया था। जिसके बाद उसका इलाज पटना में चल रहा था, जहां आज उसकी मौत हो गयी।

इस घंटा के संबंध में ग्रामीण मो. सद्दाम ने कहा कि होरिल राज मिस्त्री का काम करता था। 21 जुलाई की रात समस्तीपुर बाजार से काम करने के बाद वह बाइक से अपने घर सिलौत गांव जा रहे थे। इसी दौरान धर्मपुर बाईपास पर पासवान चौक के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद परिवार के लोगों ने समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया था।


इस मामले में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा कि सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हुई है। परिजन शव लेकर समस्तीपुर आ गए थे। जिसके बाद पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम कराया गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।



