Samastipur News : समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को अहले सुबह एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। मृतक की पहचान मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर बेरी पंचायत के सरपंच सुनील कुमार राय के रूप में हुई है। मौत की खबर मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

पुलिस के अनुसार मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के मटिऔर में विशनपुर बेरी पंचायत के सरपंच सुनील राय एवं उनके पटीदार बिपिन राय के बीच मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात गोलीबारी की घटना हुई थी। जिसमें सरपंच सुनील राय एवं उनके पटीदार बिपिन राय गोली लगने से जख्मी हो गए थे। घटना की सूचना के बाद मोहिउद्दीन नगर थाना की पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर दोनों जख्मी सरपंच सरपंच सुनील राय एवं उनके पटीदार बिपिन राय को ईलाज के लिए मोहिउद्दीन नगर पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने दोनों को बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल, समस्तीपुर रेफर कर दिया।

जिसके बाद दोनों को समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ईलाज के दौरान सरपंच सुनील राय की मौत हो गई तथा जख्मी विपिन राय की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज हेतु डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं मृत सरपंच के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक घटना के कारण संबंध में बताया गया है कि गांव का ही रहने वाला सजीवन राय करीब तीन-चार वर्ष से सरपंच सुनील राय का ट्रैक्टर चला रहा था, जो जिसको विपक्षी विपिन राय द्वारा अपना ट्रैक्टर चलाने के लिए दबाब दिया जा रहा था। जिस पर उक्त ट्रैक्टर चालक द्वारा मना करने पर विपिन राय ने उसके साथ गाली गलौज की। जिसका सरपंच सुनील राय ने विरोध किया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस हुई और बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी होने लगी। इसी फायरिंग की घटना में सरपंच सुनील राय एवं उनके पटीदार बिपिन राय गोली लगने से जख्मी हो गए थे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल एवं कारतूस / खोखा बरामद किया गया है। घटनास्थल को सुरक्षित कर एफएसएल टीम द्वारा जाँच की जा रही है। पटोरी DSP बीके मेधावी पटोरी के नेतृत्व में घटना की जांच की जा रही है।

वहीं इस घटना के संबंध में सरपंच के भाई अनिल राय ने बताया कि गांव का ही सजीवन राय मेरे भैया का ड्राइवर था। जिसे आरोपी विपिन राय डराता धमकाता था और गाड़ी चलाने से मना करता था। कहता था – ‘सरपंच के यहां गाड़ी मत चलाओ।’ जब इस बात की जानकारी जब उन्हें हुई तो उन्होंने विपिन से पूछताछ की। जिससे वह नाराज हो गया। इसी बात को लेकर मंगलवार की शाम करीब 8:00 बजे में विपिन अपने साथियों के साथ घर पर कई राउंड फायरिंग किया। इसके बाद परिवार के लोगों ने विपिन और उसके साथियों को वहां से खदेड़ दिया। ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था।

इसके फिर रात करीब 12:30 से 1:00 बजे के बीच में विपिन दोबारा मेरे घर पर आया और फायरिंग करने लगा। फायरिंग की आवाज पर परिवार के लोग जगे लाठी डंडा लेकर विपिन के घर पर गए। इस दौरान विपिन घर के अंदर से निकला और भैया पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। जिससे वह जख्मी हो गए। गोली की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद उन्हें मोहिउद्दीन नगर PHC में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टर ने उन्हें पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। फिर वहां के डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद हमलोग उनको लेकर रात करीब 3 बजे सदर अस्पताल पहुंचे,जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

