Samastipur News : समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के खतुआहा गांव में करंट लगने से एक कारपेंटर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान शिरोपट्टी गांव निवासी चंद्रशेखर शर्मा(58) के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकरी के अनुसार चंद्रशेखर शर्मा पड़ोस के गांव काम करने के लिए गए हुए थे। जहां काम करने के दौरान बिजली की चपेट में आ गए। इस दौरान करंट लगने से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे के संबंध में मृतक के परिजन रौशन कुमार ने बताया कि चंद्रशेखर शर्मा गांव में घूमकर घूमकर कारपेंटर का काम करते थे। इसी को लेकर आज वे पड़ोस के गांव काम करने के लिए गए थे। जहां लकड़ी काटने वाली मशीन को बिजली के बोर्ड में लगा रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया।


इस मामले में खानपुर थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि चंद्रशेखर शर्मा कारपेंटर का काम करते थे। करंट लगने से उनकी मौत हुई है। परिजनों का बयान लिया गया है। जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है। इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



