Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ! बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 5 करोड़ के सोना लूटकांड में दो गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ! बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 5 करोड़ के सोना लूटकांड में दो गिरफ्तार.

 

Samastipur News : समस्तीपुर शहर के  से पांच करोड़ के सोना एवं 15 लाख रुपये नगद लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वैशाली पुलिस और और एसटीएफ के सहयोग से इस लूट कांड में शामिल एक कुख्यात अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा गांव निवासी प्रमोद साह के पुत्र रबीश कुमार के रूप में हुई है। वह बैंक ऑफ महाराष्ट्र से सोना लूटकांड सहित कई आपराधिक मामले में वांछित था।

 

खबर है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित के बहन की शादी है और इस शादी समारोह में आरोपित मौजूद है। इसके बाद बिदुपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, समस्तीपुर पुलिस और एसटीएफ की टीम हाजीपुर- जदुआ स्थित मन्नत विवाह भवन पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसके घर से लूट का कुछ सोना भी बरामद किया है। इसके अलावे पुलिस ने रबीश की निशानदेही पर नावानगर के सोना-चांदी दुकानदार बिट्ट कुमार को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार जब रबीश से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने कुछ दुकानदारों के भी नाम बताये जिनमें बिट्टु कुमार भी शामिल है। आशंका है कि बिट्ट ने ही लूट का सोना छिपाने या उसकी खरीद-बिक्री में अहम भूमिका निभाई है। इस मामले में बिदुपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने आरोपित के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर पुलिस एवं वैशाली एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई से यह गिरफ्तारी की गयी है।

 

 

बता दें कि सात मई को समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित काशीपुर इलाके के बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में बड़ी लूट की घटना हुई थी। ग्राहक के वेष में पहुंचे 8 अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक से लगभग पांच करोड़ रुपये का सोना और लगभग 15 लाख रुपये लूट लिया था। इस दौरान बदमाशों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों को बंधक बना कर करीब 45 मिनट तक बैंक के अंदर लूटकांड को अंजाम देते रहे और बाहर किसी को भनक नहीं लगी। सभी अपराधी हथियारों से लैस थे।

बताया गया है कि वारदात के दौरान एक अपराधी ने बैंक के अंदर फायरिंग भी की थी, लेकिन इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ था। वहीं लूटपाट के बाद अपराधी बैंक का सीसीटीवी डीवीआर, कर्मचारियों और ग्राहकों के मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए थे। भागने से पहले अपराधियों ने सभी को बाथरूम और अन्य कमरों में बंद कर दिया था।

बता दें कि शहर में दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना के बाद समस्तीपुर पुलिस सक्रिय थी। पुलिस अनुसंधान के क्रम में जानकारी मिली थी कि अपराधी लूट के बाद वैशाली जिले की तरफ भागे हैं। जिसके बाद समस्तीपुर पुलिस के साथ इस कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पटना एसटीएफ भी जुट गई। जांच के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि लूट का सोना वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के नावानगर के रहने वाले आरोपित द्वारा खपाया जा रहा ह। इस सूचना और आरोपित का लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में छापा मारकर आरोपित को एक विवाह भवन से गिरफ्तार कर लिया।