Samastipur News : समस्तीपुर में सोमवार की देर रात सड़क हादसे में सैलून संचालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रोसरा थाना क्षेत्र के थतिया वार्ड नंबर-14 निवासी जोगी ठाकुर के बेटे नेबल ठाकुर (42) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के शशि कृष्णा कॉलेज के पास की है।

इस घटना के संबंध में मृतक के भतीजा राजकुमार ने बताया कि उनके चाचा नेबल ठाकुर करीब रात 11 बजे अपना दुकान बंद कर कर पैदल ही वापस घर आ रहे थे। इस दौरान शशि कृष्णा कॉलेज के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो वहीँ गिर गए। इस दौरान वह काफी देर तक सड़क पर ही तड़पते रहे। बहुत देर बाद लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी परिवार को दी।

जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें सड़क से उठाकर तत्काल रोसरा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि उनके चाचा को दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिवार में अकेला कमाने वाले थे। उनके बाद परिवार के समक्ष भारी संकट आ गया है।


इस मामले में रोसरा थाना अध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर से सैलून दूकानदार की मौत हुई है। सुचना पर गयी पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



