बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने के मकसद से सक्रिय एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। बक्सर में डुमरांव पुलिस ने इस रैकेट के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस घटना ने परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बक्सर जिले के डुमरांव में सक्रिय इस रैकेट का मकसद सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर को लीक करना था। पुलिस ने रैकेट के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर अन्य जिलों में भी छापेमारी की जा रही है। डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी और डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू भगत के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में 250 एडमिट कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण सामान बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार किए गए सदस्य पटना, भभुआ और आरा सहित अन्य सेंटरों पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के संपर्क में थे। बताया जा रहा है कि इस रैकेट का जाल काफी बड़ा है और इसकी जांच के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा छह चरणों में आयोजित की जा रही है, जिसमें अंतिम चरण की परीक्षा 28 अगस्त को होगी। इस परीक्षा में 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनके लिए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 545 केंद्र बनाए गए हैं। पिछली बार आयोजित की गई परीक्षा में पेपर लीक की घटनाओं के मद्देनजर इस बार सुरक्षा के सभी मानकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
सुरक्षा इंतजाम और प्रशासनिक कार्रवाई: परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए चयन आयोग और आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम निरंतर निगरानी बनाए हुए है। ईओयू की साइबर मॉनीटरिंग टीम सभी सोशल साइट्स पर नजर रख रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अफवाह की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रश्न-पत्र लीक या परीक्षा से जुड़ी किसी तरह की अफवाह की जानकारी देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इसके अलावा, सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनीटरिंग यूनिट का मोबाइल एवं व्हाट्सएप नंबर 8544428404 पर शिकायत की जा सकती है। ई-मेल के जरिए भी spcyber-bihar@gov.in या cybercell-bih@nic.in पर सूचना दी जा सकती है।