Road Accident : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में कल्याणपुर चौक के समीप तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक मैट्रिक के परीक्षार्थी की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिंधिया थाना क्षेत्र के सिंघिया वार्ड 13 के निवासी अर्जुन साहू के पुत्र नितेश साहू के रूप में हुई है। नितेश कल्याणपुर में रहकर बिहार बोर्ड 10 वीं की परीक्षा दे रहा था। घटना मंगलवार रात 10 बजे की है। घटना के परिजनों में कोहराम मचा है, मृतक के माँ का रो – रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई जब वह अपने कमरे के बाहर सड़क पर टहल रहा था। तभी एक अनियंत्रित बाइक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे नितेश गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसके साथी आनन – फानन में उसे कल्याणपुर पीएचसी में ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद उसके साथी उसे सदर अस्पताल ले ही जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।
इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक चालक को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। जिससे उसकी हालत खराब हो गया। सुचना के बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह बाइक चालक भीड़ से बचाकर हिरासत में लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। बाइक चालक की पहचान वीरसिंगपुर निवासी हरेराम शाह के पुत्र नितीश कुमार के रूप में हुई है।
उधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Holika Dahan 2025 : हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन का…
Health Department Recruitment : बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार 12 लाख सरकारी नौकरी देने…
Bihar News : बिहार के भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के दामोदर गांव में…
Bihar News : बिहार के भोजपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया…
समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में एक महिला द्वारा आत्महत्या की घटना…
Samastipur News : समस्तीपुर में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में झड़प हो…