Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : समस्तीपुर में करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मामला चकमहेसी थाना क्षेत्र के माली नगर वार्ड नंबर-10 की है। मृतक युवक की पहचान गांव के बबलू सहनी के बेटे उदय कुमार सहनी (25) के रूप में हुई है। घटना के बाद परिवार के लोगों ने युवक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया और अंतिम संस्कार के लिए शव ले गए।

 

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह उदय कुमार के घर में लगे पंखे में खराबी आ गई थी। जिसे वह ठीक करने का प्रयास कर रहा था। इस बीच बिजली का बोर्ड खोलने के दौरान अचानक बिजली के संपर्क में आ गया, जिससे वह बेहोश होकर वहीं गिर गया।

 

घटना के बाद जुटे स्थानीय लोग तत्काल उसे पास के ही एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग शव लेकर वापस घर चले आए। हालांकि, घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन, परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। परिवार के लोग युवक के शव‌ को अंतिम संस्कार के लिए ले गए हैं।

इस संबंध में चकमहेसी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि करंट लगने से युवक की मौत होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। लेकिन, परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए। जिसके बाद ग्रामीण शव‌ को अंतिम संस्कार के लिए ले गए हैं।