BPSC 70th Mains Exam : बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं मुख्य परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। परीक्षा 25 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक पटना मुख्यालय स्थित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए 21 फरवरी ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। यह आवेदन 17 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी किए गए अधिसूचना में लिखा गया कि 70वीं प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी और 30 अप्रैल तक चलेगी। यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बीपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मेंस परीक्षा 25 अप्रैल को दो पाली में ली जाएगी। इस दिन पहली पाली की परीक्षा साढ़े नौ बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। वहीं 26, 28 और 30 अप्रैल को एक एक पाली में परीक्षा होगी। इन दोनों ने परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होगी। वहीं 29 अप्रैल को दो पाली में परीक्षा ली जाएगी। पहली पाली 10 बजे से 12 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली दो से पांच बजे तक चलेगी। आइए जानते हैं किस दिन किस विषय की परीक्षा होगी।

25 अप्रैल


- पहली पाली- सामान्य हिन्दी
- दूसरी पाली – निबंध
26 अप्रैल

- सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र
28 अप्रैल
- सामान्य अध्ययन- द्वितीय पत्र
29 अप्रैल
- पहली पाली- एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित एक ऐच्छिक विषय
- दूसरी पाली – बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संबंधित एक ऐच्छिक विषय
30 अप्रैल
- वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी से संबंधित एक एच्छिक विषय